बदायूं, अक्टूबर 8 -- बदायूं। पीसीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए विभिन्न जनपदों से परीक्षार्थी आएंगे। परिवहन निगम परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए उन जनपदों से रोडवेज बसें चलाएगा। इसके लिए एआरएम ने तैयारी कर ली है। एआरएम ने कहा कि शहर से बाहर के केंद्रों से जोड़कर भी रोडवेज बसें संचालित होंगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा, सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर के है। परीक्षा के लिए 18 कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में शामिल होने को बरेली, अलीगढ़ के अलावा अन्य मंडलों से परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने यहां आएंगे। परीक्षार्थियों की सहुलियत के लिए उन जनपदों के लिए बदायूं से रोडवे...