रामपुर, अक्टूबर 11 -- जिले के छह केंद्रों पर रविवार को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी और स्टाफ की तबीयत खराब होने पर मोबाइल टीम के माध्यम से मौके पर पहुंचकर उपचार दिया जाएगा। 12 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस की परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा सुबह और दोपहर दो पालियों में आयोजित होगी। छह केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 2400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों को नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षार्थी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। अगर किसी परीक्षार्थी या स्ट...