बागपत, अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी। इसी को देखते हुए जिले को पांच जोन व 13 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जोनल व सेक्टर अधिकारी के साथ आम्र्स गार्ड तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग-अलग पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रत्येक केंद्र पर एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा व 10 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। थाना प्रभारी के अलावा छह सीओ की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक सीओ दो से तीन केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। वहीं 60 नकल माफिया पुलिस के रडार पर हैं, जिनमें छह महिला शामिल हैं। उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही उन्हें पांच-पांच लाख रुपये से मुचलका पाबंद किया गया है। -- जिलेभर में फैला है साल्वर गिरोह का मकड़जा...