बागपत, अक्टूबर 10 -- जनपद के 15 केंद्रों पर 12 अक्तूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। परीक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। 12 अक्टूबर को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस की परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा सुबह और दोपहर दो पालियों में आयोजित होगी। 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लि...