प्रयागराज, जुलाई 13 -- यूपी की पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दो साल पहले ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंड मनीष के बीच अवैध संबंध को लेकर मामला सुर्खियों में रहा था। खुद पीसीएस अधिकारी के पति आलोक मौर्य ने सामने आकर पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य ने पत्नी से गुजारा भत्ता मांगा है। आलोक ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए याचिका भी दायर की है। आलोक की याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने पत्नी ज्योति मौर्य को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई की आठ अगस्त को करेगा।पति आलोक मौर्या से विवादों को लेकर चर्चा में आईं थीं ज्योति मौर्या दो साल पहले की बात है। जुलाई 2023 में अपने पति से विवाद को लेकर एसडीएम ज्योति मौर्या चर्चा में आई थीं। ज्योति के पति आलोक मौर्या ...