हरिद्वार, नवम्बर 13 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2025 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पीसीएस की यह मुख्य परीक्षा 6 से 9 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडे की ओर से इस संबंध में वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से शुरू किया जाएगा। यह परीक्षा लगातार चार दिनों तक चलेगी और 9 सितंबर को समाप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...