मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- यूपी पीसीएस के विभिन्न पदों के लिए आज जनपद के 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए 45 मिनट पहले परीक्षार्थियों को प्रवेश लेना होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कड़े सुरक्षा इंतजाम होंगे। सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डिंग होगी। परीक्षा के लिए जनपद को 16 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सुबह की पाली में 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर की पाली में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जनपद में रूट डायवर्ट किया गया है। कुल 6840 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने आएंगे। यूपी पीसीएस की परीक्षा के लिए शनिवार को देर रात तक तैयारियां की गईं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान ...