लखनऊ, दिसम्बर 31 -- समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा है कि पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षकों से ऑनलाइन मार्गदर्शन की सुविधा दिलाई जाएगी। उन्होंने बुधवार को पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन, आत्मविश्वास व दिशा देने के उद्देश्य से गोमतीनगर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए सही रणनीति, अनुशासन व योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करना जरूरी है। जल्द देश के बड़े पांच शहरों के श्रेष्ठ पांच शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ा जाएगा, जिससे विशेषज्ञ मार्गदर्शन इन छात्रों को मिल सके। साक्षात्कार से पहले की तैयारियों के लिए हफ्ते में एक दिन फॉर्मल ड्रेस पहनकर आने का भी सुझाव अभ्यर्थियों को...