बागपत, अक्टूबर 9 -- जिले में 12 अक्तूबर को होने वाली पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की प्री परीक्षा को लेकर जनपद को तीन जोन और 15 सेक्टरों में बांटा गया है। 15 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा स्टेटिक और केंद्र व्यवस्थापकों की निगरानी में होगी। जिला प्रशासन द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उप्र लोकसेवा आयोग द्वारा 12 अक्तूबर को जिले के 15 केंद्रों पर पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की प्री परीक्षा कराई जाएगी। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थियों को सुबह आठ बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा। सुबह 8.45 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को दोपहर एक बजे तक कें...