नई दिल्ली, जनवरी 28 -- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के ब्राह्मण बटुकों पर अत्याचार और यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस्तीफा देने वाले पीसीएस अधिकारी निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने खुद को 'हाउस अरेस्ट' बताया है। उन्होंने कहा कि एडीएम कंपाउंड को मिनी जेल बना दिया गया है। मैं अभी बाहर नहीं निकल पा रहा हूं। मेरी फंडामेंटर राइट है कि कहीं भी जा सकता हूं लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहा हूं। मेरे कहीं भी जाना चाहता हूं या खाने जाना चाहता हूं, फिर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। सांविधानिक मशीनरी पूरी तरह भंग हो चुकी है। वहीं, प्रशासन ने मंगलवार देर रात एडीएम कंपाउंड की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। मुख्य गेट पर आवाजाही सीमित करते हुए पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है। परिसर की निगरानी के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए...