गंगापार, अप्रैल 27 -- हरिजन कल्याण अधिकारी के घर हुई चोरी के दूसरे दिन अधिकारी का परिवार दिल्ली से गांव लौटा। एसीपी मेजा भी मातहतों संग परिवार के लोगों से वार्ता कर चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की। मांडा के तिसेन तुलापुर गांव निवासी आशीष द्विवेदी प्रतापगढ़ में हरिजन कल्याण अधिकारी हैं। उनके भाई अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं तथा एक भाई सतीश द्विवेदी उरुवा के एक इंटर कॉलेज में आश्रित कोटे से प्रवक्ता हैं। 23 अप्रैल को पूरा परिवार अनुपम के दिल्ली में बने नये मकान के गृहप्रवेश कार्यक्रम में गया था। शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश दो तीन कमरों से लगभग पांच लाख रुपये और तीनों बहुओं के गहने पार कर दिये थे। अधिकारी के चचेरे भाई सत्यम के तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिय...