पौड़ी, दिसम्बर 16 -- 2021 बैच के पीसीएस अधिकारी कृष्णा त्रिपाठी ने पौड़ी जिले की थलीसैंण तहसील का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके पास बीरोंखाल तहसील का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। दोनों ही तहसीलें भौगोलिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण एवं ग्रामीण आबादी वाली है। कृष्ण त्रिपाठी मूल रूप से मल्ला सालम, जैंती अल्मोड़ा निवासी हैं। केदारनाथ यात्रा के दौरान वह यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में भी तैनात रहे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद तहसील एवं ब्लॉक कार्यालयों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मंगलवार को उन्होंने तहसील दिवस पर शिकायतें भी सुनी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व, सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, आमजन की समस्याओं का समयबद्ध नि...