लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता साइबर जालसाज ने पीसीएस अधिकारी की पत्नी व रिटायर बैंक अधिकारी समेत आठ लोगों से 15 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ितों ने गोमतीनगर, बीबीडी, पीजीआई, कैंट, मड़ियांव, विकासनगर, गुडंबा व बीकेटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर के विपुल खंड-3 निवासी पीसीएस बीएल अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि 15 सितंबर को एलजी कंपनी का माइक्रोवेव ठीक कराने के लिए गूगल पर सर्च कर कॉल की। जालसाज ने बुकिंग रजिस्टर्ड करने के लिए पांच रुपये फीस मांगी। बातों में आकर उन्होंने खाते की डिटेल दे दी। इसके बाद उनके खाते से चार बार में एक लाख रुपये निकल गए। उधर, विकासनगर के सेक्टर-1 निवासी रिटायर बैंक अधिकारी मुनेंद्र पांडेय ने बताया कि 16 सितंबर को जालसाज ने खाते से 1.56 लाख रुपये निकाल लिए। वहीं, बीबीडी के अनौरा स्थ...