मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा अफसर प्रभात कुमार ने शनिवार को मुजफ्फरपुर-बेतिया रूट का सेफ्टी ऑडिट किया। इस दौरान समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम और अन्य पदाधिकारियों के साथ पूमरे की सेफ्टी टीम भी मौजूद थी। ऑडिट के दौरान इस रूट की दर्जनभर रेलवे क्रॉसिंग पर रूककर सेफ्टी की पड़ताल की गयी। गेटमैन से भी सेफ्टी को लेकर पूछताछ की गई। प्वाइंटमैन से रेलवे ट्रक के तापमान की भी जांच करायी। तापमान मानक के अंदर ही पाया गया। मालूम हो कि, गर्मी के दौरान रेलवे लाइन के टूटने और क्रैक होने की आशंका अधिक होती है। जिसे लेकर सेफ्टी ऑडिट की जाती है। इसकी रिपोर्ट पूमरे के जीएम छत्रसाल सिंह को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट में मिलने वाली गड़बड़ियों को अविलंब दूर किया जा सकेगा। सेफ्टी टीम के साथ पीसीएसओ प्रभात क...