भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर। प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर विक्रम गुप्ता ने गया-हावड़ा ट्रेन से भागलपुर से कहलगांव तक रेलवे ट्रैक का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को सुरक्षा, रखरखाव और विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए। ताकि यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल सके। मौके पर प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने ट्रैक की स्थिति, सुरक्षा उपाय, सिग्नलिंग सिस्टम, स्टेशन सुविधाएं और यात्री सुविधाओं का मूल्यांकन किया। बताया गया कि यह एक रूटीन निरीक्षण है। प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने एक दर्जन से अधिक बिंदुओं पर दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...