सिद्धार्थ, अप्रैल 13 -- खेसरहा। खेसरहा क्षेत्र के दूलही गांव में ताल की जमीन पर बोई गई गेहूं की फसल को प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम कटवा लिया। क्षेत्र के दुलही गांव में लगभग छह बीघा जमीन जो कि ताल की जमीन है उस पर गांव के ही भगहू पुत्र गौरी और राम अचल पुत्र मिट्ठू ने गेहूं की फसल बोई थी। किसी की शिकायत पर प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और शुक्रवार देर शाम नायब तहसीलदार माधुर्य यादव व हल्का लेखपाल रोशन कुमार की टीम दुलही गांव पहुंच गई और गेहूं की फसल को कटवा कर कब्जे में ले लिया। हल्का लेखपाल रोशन कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर जमीन को खाली कराया गया है फसल को तहसील के मालखाने में रखवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...