प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। गोदाम में केंद्र प्रभारी के नहीं आने से खाद के लिए चक्कर लगा रहे किसानों ने गोदाम बंद देख हंगामा करते हुए नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रही है। बाबागंज के मनगढ़ में किसानों को खाद उपलब्ध कराने को पीसीएफ की गोदाम है। सोमवार को खाद लेने पहुंचे किसान गोदाम में ताला बंद देख आक्राशित हो गए। हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे। किसानों का आरोप है कि पीसीएफ के गोदाम में खाद रखी है उसके बाद भी किसानों को खाद नहीं दी जा रही है। जबकि किसान खाद के लिए रोज चक्कर लगा रहे हैं। विदासिन के शिवबरन, मतरजापुर के अर्जुन, मुरैनी के मु्न्नालाल यादव, बनवारीलाल, शेखपुर के उमेश यादव, लरु के संतलाल पासी आदि किसानों ने खाद नहीं मिलने पर नाराजग...