बस्ती, अक्टूबर 6 -- बस्ती। मंडल के बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के पीसीएफ हैंडलिंग ट्रांसपोर्ट कॉन्ट्रैक्टर परेशान हैं। पीसीएफ ने पिछले छह माह से उनके उर्वरक ढुलाई के भाड़े का भुगतान नहीं किया है। इसके चलते कॉन्ट्रैक्टरों ने उर्वरक ढुलाई करने से मना कर दिया है। सिद्धार्थनगर के उर्वरक ढुलाई ठेकेदार ईश्वरदेव त्रिपाठी, संतकबीरनगर के घनश्याम राय व बस्ती के योगेन्द्र यादव व चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि मंडल के ठेकेदारों का उर्वरक ढुलाई का लगभग तीन करोड़ 65 लाख रुपया बकाया है। जबतक इसका भुगतान नहीं होगा, तबतक आगे की कार्रवाई नहीं की जाएगी। जिला प्रबंधक पीसीएफ कैलाश कुशवाहा ने बताया कि पिछले माह दस-दस लाख का भुगतान किया गया था। शेष भुगतान के लिए मुख्यालय को डिमांड प्रेषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...