पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्वी बिहार के पूर्णिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना ने सहयोग दिया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों में स्वच्छता के महत्व और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के प्रति जागरूकता फैलाना था। छात्र और शिक्षक पूरे उत्साह के साथ कैंपस की सफाई, पौधारोपण और कचरा पृथक्करण जैसे कार्यों में शामिल हुए। यह अभियान केवल साफ-सुथरे परिसर तक सीमित नहीं था, बल्कि छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ाने का माध्यम बना। प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अपने आसपास को साफ रखने का नाम नहीं है, यह अनुशासन, जिम्मेदारी और समाज के प्रति ...