रामगढ़, जून 7 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। प्रेस क्लब रामगढ़ में शुक्रवार को शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में रामगढ़ विधायक ममता देवी उपस्थित थीं। अतिथियों ने संयुक्त रुप से 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हाई मास्ट लाइट और शेड निर्माण का शिलान्यास किया। इससे पूर्व आचार्य सुशांत पांडेय ने समस्त पूजन कार्य संपन्न कराया। समारोह का संचालन डॉ संजय कुमार सिंह ने किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह आपकी चिरप्रतीक्षित मांग थी कि शेड बने और लाइट लगे। बहुत जल्द प्रेस क्लब रामगढ़ भवन के जीर्णोंद्धार की दिशा में पहल की जाएगी। वहीं रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि प्रेस क्लब रामगढ़ की सुविधाओं के लिए मैं हमेशा तत्पर रही हूं। 2019 के कार्यकाल में मैंने प्रेस क्ल...