देहरादून, फरवरी 15 -- कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च कुंआवाला में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) के सहयोग से पीसीआर और बायोइन्फॉर्मेटिक्स के माध्यम से सूक्ष्मजीवों की पहचान विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला के अंतिम दिन शनिवार को देवभूमि उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रो. डॉ. निर्जरा सिंघवी और डॉ. नबील अहमद ने बॉयोइंफार्मेटिक्स विषय पर छात्र-छात्राओं को हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया। वहीं, जूनियर वैज्ञानिक रितिक डोगरा ने छात्र-छात्राओं को डीएनए एक्सट्रेक्शन और पीसीआर में हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखण्ड़ डिफेंस एकेडमी देहरादून के डॉयरेक्टर (रिटा.) मेजर ललित सामंत, सीआईएमएसकॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधाना...