मुरादाबाद, फरवरी 2 -- मुरादाबाद-चन्दौसी हाईवे पर गांव मिलक सीकरी स्थित पीवीसी पैनल की फैक्ट्री में रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहां काम कर रहे मजदूर किसी तरह जान बचाकर भागे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तेज धमाके के साथ केमिकल ड्रम फटने से लोग दहशत में रहे। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो चुका था। कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव मिलक सीकरी में मरेला की पुलिया के पास बाबा इंटरप्राइजेज नाम की से करन सुनेजा की फर्म है। इस फैक्ट्री में पीवीसी पैनल बनाने और थर्माकोल का काम होता है। फैक्टी में कैमिकल के ड्रम भी रखे गए थे। बताया गया कि रविवार दोपहर में करीब डेढ़ बजे जब मजदूर फैक्ट्र...