मुरादाबाद, फरवरी 14 -- कटघर क्षेत्र के हनुमानमूर्ति के पास पीवीसी पाइप और टंकी के गोदाम में आग लगने के बाद आसपास के चार-पांच घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। किसी का सोलर पैनल जला तो किसी के मकान की दीवारों में दरार आ गई। उधर गोदाम मालिक को कितना नुकसान हुआ है इसका अब तक आकलन नहीं हो सका है। कोतवाली क्षेत्र के बुधबाजार मानपुर निवासी सचिन मित्तल की सचिन ट्यूब नाम से फर्म है। जिससे वह पीवीसी पाइप, ओवर हेड वाटर टैंक और प्लास्टिक के अन्य सामान का कारोबार करते हैं। 2001 में उन्होंने कटघर क्षेत्र के हनुमानमूर्ति से पंडित नगला रोड पर देहरीगांव गली नंबर दो में गोदाम बनाया था, जिसमें करोड़ों रुपये का माल हमेशा रहता है। गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे गोदाम में आग गई गई थी। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की 12 गाड़ियों और 70 फायर फाइटर्स ने आग...