पटना, जून 18 -- राज्य की प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों(पीवीसीएस) में आधारभूत संरचना का निर्माण एक महीने में पूरा कराएं। संरचना निर्माण में अगर कोई समस्या हो तो यथाशीघ्र वरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उसका निराकरण करें। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को सब्जी संघों के साथ आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में हरित सब्जी संघ, पटना, तिरहुत सब्जी संघ, मोतिहारी, मिथिला सब्जी संघ, दरभंगा एवं मगध सब्जी संघ, गया के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष मौजूद रहे। मंत्री ने सभी संघों के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों को 200 पीवीसीएस में रिटेल आउटलेट बनाने के लिए भूमि लीज प्रस्ताव प्राप्त कर निर्माण संबंधी अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर एवं नेपाल से भी सब्जी की मांग हुई है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के ...