मेरठ, अक्टूबर 31 -- मेरठ विकास प्राधिकरण ने मवाना रोड स्थित कसेरुखेड़ा पुलिया का चौड़ीकरण कार्य पूरा कर दिया है, लेकिन पीवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइन नहीं हटाए जाने से अप्रोच रोड तैयार नहीं हो पा रही है। ये हाल तब है जब मेडा ने विद्युत लाइन हटाकर भूमिगत करने के एस्टीमेट की धनराशि करीब 29 लाख रुपये अगस्त माह में ही जमा करा दिए थे। अप्रोच रोड नहीं बनने से लोगों को चौड़ी पुलिया का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मवाना रोड के चौड़ीकरण की दिशा में कसेरुखेड़ा नाले की संकरी पुलिया आड़े आ रही थी। इसे मेरठ विकास प्राधिकरण ने दोनों तरफ से 3.50 व 3.50 मीटर यानि 7 मीटर चौड़ा किया है। नई बनी पुलिया तक पहुंचने को अप्रोच रोड तैयार होनी है, लेकिन सड़क किनारे मोहनपुर और सिविल लाइन बिजलीघर की 33 केवी की डबल सर्किट लाइन है। प्राधिकरण ने इन लाइन को हटवाने के लिए पूर...