मेरठ, नवम्बर 23 -- डीजल गाड़ियों के टेंडर में अनियमितता के मामले में पीवीवीएनएल एमडी समेत तीन अधिकारियों को इलाहाबाद होईकोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा डीजल गाड़ियां मुहैया करवाने के लिए जारी टेंडर में अनियमितता के आरोपों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 सितंबर को संपूर्ण टेंडर प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए थे। शास्त्रीनगर निवासी निखिल त्यागी की फर्म भूमि एंटरप्राइजेज की ओर से अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल प्रथम, विक्टोरिया पार्क, मेरठ द्वारा मार्च 2025 में 24 डीजल गाड़ियों और ड्राइवरों को किराए पर लेने के लिए जारी निविदा के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसे लेकर हाईकोर्ट की खंडपीठ द्वारा प्रथम दृष्टया प्रकरण सही पाते हुए संपूर्ण टेंडर पर रोक लगा दी थी। बावजूद इसके...