मेरठ, जून 1 -- मेरठ। पश्चिमांचल के 14 जिलों में बिजली विभाग के दफ्तरों से लेकर फील्ड तक कर्मचारियों के लिए फेशियल अटेंडेंस की अनिवार्यता को लेकर कसमकस हो रही है। इसी उपस्थिति के आधार पर कर्मचारियों का वेतन बनेगा। संविदा-आउटसोर्स कर्मचारियों ने अधिकारियों को मौखिक रूप से कह दिया है कि उनके पास स्मार्ट फोन नहीं हैं। निजी फोन से फेशियल अटेंडेंस लगाने से इंकार कर दिया। कुछ एसएसओ ने भी निजी मोबाइल फोन से फेशियल अटेंडेंस लगाने से इंकार कर दिया। कार्यालयों और फील्ड के बिजली कर्मचारियों की फेशियल अटेंडेंस लगाने के लिए यूपीपीसीएल प्रबंध निदेशक की ओर से विगत माह आदेश जारी किए गए थे। करीब 80 फीसदी कर्मचारी फेशियल अटेंडेंस नहीं लगा रहे थे। मुख्यालय से दवाब बढ़ा तो कर्मचारियों की फेशियल अटेंडेंस लगाने का कार्य शुरू हुआ। स्पष्ट कर दिया गया कि इसी उपस्थ...