मेरठ, मई 31 -- बिजली कर्मचारियों की फेशियल अटेंडेंस सुनिश्चित कराने के लिए अफसरों पर दबाव बढ़ गया है। कार्यालयों से लेकर फील्ड तक के कर्मचारियों की उपस्थिति फेशियल रिकोगनिसन एप के जरिए लगेगी। फेशियल अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन बनेगा। अफसरों को निर्देशत किया है कि वह सभी कर्मचारियों की फेशियल अटेंडेंस सुनिश्चित कराएं। जिन अधिशासी अभियंताओं के के क्षेत्र में उपस्थिति का प्रतिशत कम होगा, ऐसे अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय से पिछले दिनों आदेश जारी कर दिया था कि दफ्तरों और फील्ड के सभी कर्मचारियों को फेशियल अटेंडेंस लगानी होगी। इसी आधार पर हाजिरी लगेगी। बैठक कर अधिकारियों को आला अफसरों ने निर्देशत कर दिया कि आदेश का पालन सुनिश्चिक कराए। अगले महीने वेतन इसी आधार पर जारी होगा। ऐसे में बिजली अफसरो...