मेरठ, सितम्बर 14 -- मेरठ। पश्चिमांचल के सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ऊर्जा भवन में त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन हुआ। इसमें मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद के पेंशनरों की पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन से संबंधित नौ शिकायतें दर्ज की गईं। अब तक हुई पेंशन अदालत में कुल 105 प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिनमें से 80 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) आशु कालिया ने कहा डिस्कॉम के समस्त सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के हित में पेशन अदालत का आयोजन महत्वपूर्ण पहल है। पेंशन अदालत के जरिए पेंशन से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करना और पेंशनधारकों को समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करना है। पेंशन अदालत में दर्ज की शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिए। निदेशक आशु कालिया ने बताया डिस्कॉम द...