रामगढ़, जुलाई 14 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीवीयूएनएल प्रबंधन यहां के 25 गांव के विस्थापित और प्रभावितों की बहाली शीघ्र करे। अन्यथा 25 गांव के विस्थापित और प्रभावित अपने हक अधिकार के लिए आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे। यह निर्णय रविवार को पीटीपीएस कटिया सरना स्थल परिसर में आयोजित विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक में ली गई। बैठक में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद और संचालन किशोर कुमार महतो ने किया। किशोर कुमार महतो कहा कि 25 गांव का बहाली अभिलंब शुरू करें नहीं तो आंदोलन होगा। वर्तमान परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करते हुए कहा गया कि छाई डैम में जबरन बंदूक के नोक पर काम करना बिलकुल गलत और निंदनीय है। काम करने के पूर्व तत्कालिन उपायुक्त, रामगढ़ के निर्देशानुसार पीवीयूएनएल प्रबंधन की ओर से विस्थापित...