रामगढ़, नवम्बर 5 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य का 4000 मेगावाट पावर का सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट पीवीयूएनएल से कमर्शियल बिजली उत्पादन की संभावना अब प्रबल हो गई। पीवीयूएनएल की 800 मेगावाट क्षमता वाली इकाई संख्या बिजली उत्पादन पूरा हो चुका है। इसमें पीवीयूएनएल प्रबंधन पूर्ण रूप से सफल भी हो रही है। वर्तमान समय में पीवीयूएनएल की पहली इकाई से बिजली उत्पादन किया जा रहा है। इसमें इस पहली इकाई की उत्पादन क्षमता के लक्ष्य कल लगभग प्राप्त कर लिया गया है। इसमें वर्तमान समय में इस इकाई से 500 से 800 मेगावाट तक बिजली उत्पादन कर ट्रायल किया जा रहा है। बिजली उत्पादन कर पीवीयूएनएल से कटिया ग्रिड भेजा जा रहा है। जबकि उत्पादित बिजली को कटिया ग्रिड से बेडो ग्रिड भेजा जा रहा है। साथ ही कमर्शियल बिजली उत्पादन और डिस्पैच के लिए टेस्टिंग लक्ष्य को प्र...