रामगढ़, सितम्बर 10 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीवीयूएनएल प्रबंधन विस्थापित और प्रभावितों को उनके योग्यता अनुसार शीघ्र नियुक्त करे। उक्त बातें बुधवार को पीटीपीएस स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कही। विधायक रोशन लाल चौधरी ने आगे कहा कि विगत 22 जनवरी 2025 को पीवीयूएनएल और 19 जुलाई 2025 रामगढ़ डीसी की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता को अविलंब लागू करते हुए विस्थापितों को विस्थापित प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। साथ ही नियमावली बनाते हुए पीवीयूएनएल के एचआर को दिए गए सूची के अनुसार सभी विस्थापित प्रभावित और बेरोजगारों को उनके योग्यतानुसार शीघ्र नियुक्त किया जाए। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी और तृतीय श्रेणी में सौ प्रतिशत विस्थापितों और प्रभावितों को नियुक्ति में प्राथमिकता देने की बात कही। बाहरी आउटसोर्सीग ...