रामगढ़, जुलाई 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड में पीवीयूएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर रसदा, बलकुदरा, जयनगर एवं गेगदा ग्राम के निवासियों की उपस्थिति में शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई। इसमें मुख्य रुप से बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे। उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड में पीवीवीएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर आ रही समस्याओं से सभी को अवगत कराया। इस दौरान सर्वे, भू-अर्जन, नौकरी, ठेकेदारी कार्य, फसल क्षति, विस्थापित पहचान पत्र, सहकारी समिति निर्माण, फाइनेंसियल लिटरेसी, ग्रीवांस सेल निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पीवीयूएनएल के अधिकारियों, विधायक एवं संबंधित ग्राम के निवासियों के साथ चर्चा की गई। मौके पर ग्राम के निवासियों द्वारा अ...