लातेहार, नवम्बर 28 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम बारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को बनहरदी कोयला खनन परियोजना (पीवीयूएनएल) द्वारा सामुदायिक विकास (सीडी) कार्यक्रम के तहत निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। शिविर में ग्राम बारी के साथ-साथ एटे, रामपुर, सुरली, बनहरदी तथा आसपास के कई गांवों से आए कुल 72 ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच कराई। परीक्षण के बाद चिकित्सकों द्वारा आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। स्थानीय लोगों ने इस चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहद उपयोगी बताया। यह कार्यक्रम पीवीयूएनएल, बनहरदी परियोजना की आसपास के समुदायों के प्रति ...