लातेहार, नवम्बर 18 -- चंदवा, प्रतिनिधि। पीवीयूएनएल ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चेतर पंचायत के आन ग्राम स्थित शिव मंदिर के समीप निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में सासंग, आन, चेतर, किता, बरवाडीह सहित आसपास के कई गांवों के लगभग 155 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराया। मरीजों को चिकित्सकों की टीम द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिए गए साथ ही निःशुल्क दवार्इयों का वितरण हुआ गया तथा मुफ्त पैथोलॉजी जांच भी कराई गई। कार्यक्रम में बनहरदी कोल परियोजना की ओर से महाप्रबंधक एन.के. मल्लिक, अपर महाप्रबंधक एम. चंद्रशेखर (भू-अर्जन/पुनर्वास/इंफ्रा), अपर महाप्रबंधक आर.बी. सिंह (सिविल, भू-अर्जन एवं पुनर्वास), उप महाप्रबंधक अमरेश चंद्र राउल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष देवदत्त एक्का, कार्यपालक (आरएंडआर) अबीर लाल नाथ और ...