लातेहार, मई 24 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बनहरदी कोयला खनन परियोजना (पीवीयूएनएल) ने सामुदायिक विकास कार्य के अंतर्गत प्रखंड के सासंग पंचायत में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बनहरदी परियोजना के महाप्रबंधक के. चंद्रशेखर ने किया। चिकित्सा शिविर में ग्राम सासंग के अलावा ग्राम आन, चेतर और अन्य आस-पास के गांवों के लगभग 260 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार निःशुल्क दवाएं तथा पैथोलॉजी जांच भी कराया गया। कार्यक्रम में बनहरदी परियोजना की ओर से एम चंद्रशेखर, अपर महा प्रबंधक ( खनन) आर बी सिंह, अपर महा प्रबंधक (सिविल, भू अर्जन, पुनर्वास) विनेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक आर एंड आर), मनीष देवदत्त एक्का ( चिकित्सा अधिकारी), अबीर लाल नाथ, शुभंकर मंडल कार्यपालक (आर एंड आर) उपस्थित रहे। शिविर में ...