रामगढ़, अगस्त 4 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीवीयूएनएल के पूर्ण निर्माण होने पर ऊर्जा के क्षेत्र में झारखंड आत्मनिर्भर बनेगा। वर्तमान समय में सभी इस चार हजार मेगावाट उत्पादन क्षमता वाले निर्माणाधीन सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट पीवीयूएनएल से बिजली उत्पादन का राह देख रहे हैं। झारखंड का विशाल निर्माणाधीन बिजली उत्पादन केंद्र पीवीयूएनएल 2015 में एनटीपीसी और झारखंड की जेबीवीएनएल के बीच संयुक्त उद्यम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की स्थापना हुई। जो उत्तरोत्तर प्रोग्रेस कर रही है। शीघ्र ही इस 4000 हजार मेगावाट क्षमता वाले इस सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट पीवीयूएनएल की पहली इकाई से बिजली उत्पादन शुरू होगी। मालूम हो कि पीवीयूएनएल 4000 मेगावाट क्षमता वाले इस सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के लिए अप्रैल 2016 में जर्जर पीटीपीएस प्लांट की परिसं...