पलामू, जुलाई 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए पीवीटीजी समूह के सदस्यों को शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीएसओ लॉगिन में लंबित आवेदनों की जानकारी लेने पर पाया कि चैनपुर में सर्वाधित आवेदन लंबित है। पीजीएमएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में पाटन प्रखंड सबसे आगे है। उपायुक्त ने दोनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लॉगिन में पड़े आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना आदि का प्रखंडवार समीक्षा की और योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएसओ प्रीति किस्कू ने बताया कि जिल...