पलामू, नवम्बर 28 -- मेदिनीनगर। पलामू स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के बेहतर ईलाज के लिए 11 चलंत चिकित्सक नियुक्त किया है। पलामू जिले में पीवीटीजी के लिए 9 टीम आवंटित है। प्रत्येक टीम में 1 डॉक्टर और एक सहायक होते है। पूर्व में संचालित टीमों में केवल 2 डॉक्टर और 3 सहायक ही सेवा दे रहे थे । शेष पद रिक्त था। स्वास्थ्य विभाग ने रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन कर 6 डॉक्टर और 5 अस्सिटेंट का चयन किया है। कुछ दिनों के अन्दर ही सारे लोग आवंटित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत योगदान सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टरों के चयन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है ।कुछ ही दिनों में वे आवंटित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान सुनिश्चित करते हुए सेवा देंगे। सभी नवनियुक्त ड...