बांका, जून 27 -- बांका। एक संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन पीबीएस कॉलेज, बांका में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितता सामने आई है। दर्जनों छात्रों ने शिकायत की है कि उन्होंने जिस विषय की परीक्षा दी थी, रिजल्ट में किसी अन्य विषय का अंक दर्शाया गया है। वहीं कई छात्रों के नाम, रोल नंबर और विषय विवरण में भी गंभीर त्रुटियां देखी गई हैं। छात्रों का कहना है कि परीक्षा देने के बावजूद उनके अंकपत्र में "अनुपस्थित" दर्शाया गया है। कुछ विद्यार्थियों को ऐसे विषयों में अंक दे दिए गए हैं, जिनका उन्होंने चयन ही नहीं किया था। यह गड़बड़ी ना सिर्फ छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को प्रभावित कर रही है, बल्कि उनके भविष्य को भी अधर में डाल रही है। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से रिजल्ट में सुधार की मांग की है। कॉलेज प्रबंधन न...