गुमला, फरवरी 22 -- चैनपुर प्रतिनिधि। परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में शुक्रवार को एनएसएस विंग द्वारा छतरपुर गांव में आयोजित सात दिनी विशेष शिविर का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। रांची विवि के कुलपति डॉ.अजीत कुमार सिन्हा ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और एनएसएस लक्ष्य गीत से हुई। प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कुलपति समेत अन्य अतिथियों को पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने शिविर के उद्देश्यों और कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।वहीं मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.सिन्हा ने युवा स्वयंसेवकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह शिविर सामाजिक सेवा और ग्रामीण विकास का आदर्श उदाहरण बनेगा। जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा और बेंदोरा पंचायत प्रमुख सुशील दीपक मिंज ने...