कटिहार, मई 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। न्यू मार्केट में 50 साल से जमे अतिक्रमणकारियों पर अब हर दिन कार्रवाई होगी। फाइन भी काटा जाएगा। फिर भी नहीं माने तो उस पर एफआईआर तक करने की तैयारी चल रही है। तीन दिनों से नगर आयुक्त के निर्देश पर न्यू मार्केट में दिन-रात काम चल रहा है। ताकि न्यू मार्केट के इलाके को जाम से बचाया जा सकें। सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या से कराह रहा न्यू मार्केट बीते तीन दिनों से राहत महसूस कर रहा है। नगर आयुक्त और एसपी वैभव शर्मा ने बाजार का निरीक्षण किया और दुकानदारों को विशेष हिदायत भी दिया। बुधवार की रात 12 बजे के करीब नगर आयुक्त ने न्यू मार्केट में अतिक्रमणकारियों के लिए पीली पट्टी का लक्ष्मण रेखा खींच दिया है। नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि पीली पट्टी से आगे अगर कोई भी बढ़कर दुकान लगाते है या सामान बेचते है...