सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- शिवहर। मानसून के सक्रिय होने से दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जिले में कहीं हल्की तो कहीं ठीक ठाक बारिश हुई। उत्तरा नक्षत्र की बारिश से पीले पड़ रही खरीफ की फसलों को संजीवनी मिली है। हालांकि किसानों को अब भी भरपूर बारिश होने का इंतजार है। जिले के मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाया रहा एवं रुक रुक कर पुरवा हवा के साथ कभी रिमझिम तो कभी हल्की बारिश होती रही। जिले में तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है। रविवार को रिमझिम बरसात हुई थी। सोमवार को धूप-छांव की स्थिति रही। शाम में हल्की बारिश हुई। पुरवा हवा चलने और बारिश से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान तापमान में और कमी आ सकती है। ज...