हरिद्वार, जनवरी 10 -- गैंडीखाता उपसंस्थान के अंतर्गत पीली पड़ाव और गुज्जर बस्ती क्षेत्र में शनिवार को छह घंटे बिजली कटौती के चलते करीब दस हजार लोग परेशान रहे। सर्दी के मौसम में इस कटौती से जनजीवन प्रभावित रहा। ऊर्जा निगम ने फीडरों पर मरम्मत के चलते सुबह 10:30 बजे बिजली आपूर्ति बंद की। इस दौरान पीली पड़ाव और गुज्जर बस्ती फीडरों पर एलटी कैपेसिटर लगाने का काम किया गया। यह काम पूरा होने के बाद शाम 4:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई। ईई दीपक सैनी ने बताया कि बिजली कटौती की सूचना पूर्व में उपभोक्ताओं को दी गई थी। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर से उपकेंद्र हरिद्वार के विभिन्न उपसंस्थान और फीडरों पर मरम्मत चल रही है, जो 12 जनवरी तक पूरी हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...