गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- - पुलिस पर आरोप लगा अधिकारियों को भेजा पत्र -अगले सप्ताह बाजार न लगने देने पर प्रदर्शन की चेतावनी ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। शालीमार गार्डन में पुलिस पर साप्ताहिक बाजार लगाने से रोकने का आरोप लगा पैठ व्यापारियों ने नगर आयुक्त और डीसीपी ट्रांस हिंडन को पत्र भेजा है। आरोप है कि 20 साल से लग रहे बाजार को पुलिस ने बीते शुक्रवार को भी रुकवा दिया। अगले सप्ताह बाजार नहीं लगा तो प्रदर्शन करेंगे। शालीमार गार्डन में 80 फुटा रोड पर साप्ताहिक बाजार लगता है। यहां दुकान लगाने वाले साप्ताहिक पैठ बाजार रेहड़ी-पटरी स्व मजदूर संघ के महामंत्री प्रदीप शर्मा का कहना है कि 21 फरवरी को व्यापारी यहां पहुंचे तो पुलिस ने रोक दिया। थाना पुलिस का कहना था कि उनके पास बाजार लगाने की अनुमति का कोई पत्र नहीं आया, जबकि मुख्य सचिव कह चुके हैं ...