जौनपुर, जून 17 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने सोमवार की शाम बदलापुर में पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीली नदी के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्रीकी प्रेरणा से नदी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र का भी सहयोग रहा। जनपद में नदी के प्रवेश स्थल सहित तीन स्थानों पर खुदाई का कार्य तीव्रता से किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्य अभी भी लगातार जारी है। सभी अधिकारियों, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगणो, ग्राम प्रधानों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य निरंतर चलना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...