हरिद्वार, अगस्त 5 -- पहाड़ों पर बारिश और मैदानों में राहत की फुहारों ने श्यामपुर वन क्षेत्र में नई जान फूंक दी है। जहां शहरों में बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया, वहीं जंगलों में यह मौसम वन्यजीवों के लिए राहत और ताजगी लेकर आया है। मंगलवार को श्यामपुर की पीली नदी किनारे हिरनों का झुंड अटखेलियां करता नजर आया। कभी झाड़ियों में दौड़ते, कभी नदी का पानी पीते और कभी खुले मैदान में उछलते-फांदते हिरणों की चहल-पहल देख वन प्रेमियों का मन भी प्रफुल्लित हो उठा। जंगलों में हरियाली लौटते ही वन्यजीवों की सक्रियता फिर से बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...