नई दिल्ली, जून 15 -- बाथरूम में रखी हुई प्लास्टिक की बाल्टी अक्सर पानी और गंदगी की वजह से बदरंग हो जाती है। साथ ही इसमे पीलापन दिखने लगता है जो काफी भद्दा लगता है। प्लास्टिक की बाल्टी पानी भरकर रखी जाती है, उसमे गंदगी जमा हो गई है या फिर पानी के सफेद धब्बे लग गए हैं। इन सारे धब्बों को हटाकर साफ-सुथरा और चिकना बनाने में बहुत कम मेहनत समय लगेगा। जान लें ये प्लास्टिक की गंदी बाल्टी और मग साफ करने की ये ट्रिक।टॉयलेट क्लीनर में इस चीज को मिलाकर करें साफ नीले रंग के मिलने वाले टॉयलेट क्लीनर की मदद से केवल बाथरूम नहीं बल्कि बाथरूम में रखी प्लास्टिक की बाल्टी को भी चमकाया जा सकता है। बस हार्पिक में एक चम्मच इनो मिला दें और इस पेस्ट को बाल्टी और गंदे मग पर लगाकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर स्क्रब की मदद से रगड़ कर गुनगुने पानी से साफ कर लें।ब्ल...