पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत, देवहा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद तटीय इलाकों पर बनी बस्ती में पानी आ गया। हालांकि पानी अब कम होने लगा है लेकिन इसके बावजूद तहसील प्रशासन ने मुनादी कर सतर्कता बनाए रखने के आदेश जारी किए। वही शारदा नदी में अब पानी कम होने लगा है। बनबसा बैराज से शारदा नदी और दुयूनी बैराज से देवहा नदी में छोड़ा गया पानी का जलस्तर अब स्थिर है। बीती रात पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद शारदा नदी में 1.67 लाख क्यूसेक पानी रिलीज किया गया था।इसके बाद कलीनगर और पूरनपुर क्षेत्र में सतर्कता आदेश जारी कर दिए गए थे। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने भी कलीनगर एसडीएम महिपाल सिंह और पूरनपुर एसडीम अजीत प्रताप सिंह से फोन पर वार्ता कर राजस्व टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। देव नदी में देर रात 47 हजार के बाद 51 क्यूसेक पानी रिलीज कर दिया गया। जिससे दे...