पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत/बिलसंडा। जिले के खाते में एक नया और बड़ा प्रोजेक्ट आ गया है। पूर्वांचल के गोरखपुर से लेकर शामली तक जिले की कनेक्टिविटी होने जा रही है। इसमें जिले के कुल 41 गांवों को शामिल किया गया है। इसकी अधिसूचना जारी होने के साथ ही डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट को नोडल नामित कर दिया है। लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चाएं थीं कि पीलीभीत से होकर गोरखपुर एक्सप्रेस वे नहीं गुजरेगा। जबकि अंदरखाने पूरी प्रक्रिया चल रही थी। केंद्रीय स्तर से चल रहे इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तस्वीर सामने आ गई है। उप्र में 4/6 ले हाईस्पीड एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीन फील्ड हाईवे पानीपत से गोरखपुर सेक्शन के किमी. 273 और 184 (पैकेज 6) के उच्चीकरण/निर्माण के कार्य के अंतर्गत पीलीभीत के प्रस्तावित संरेखण में पड़ने वाले गांवों के नाम का सत्यापन ...